Breaking News

IND vs AUS: ड्रॉ पर खत्म हुआ अहमदाबाद टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले भारत ने जीते थे जबकि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की थी। ऐतिहासिक अहमदाबाद टेस्ट ड्रा हुआ है। अहमदाबाद टेस्ट भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट डिप्लोमेसी के 75 साल पूरे होने के प्रतीक के रूप में भी खेला गया था। इस मैच के पहले दिन दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री शामिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अहमदाबाद में पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 175 रन बनाकर खेल रही थी तभी दोनों कप्तानों ने आपसी सहमति से इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने का निर्णय लिया। 
 

इसे भी पढ़ें: Mahakaal के आशीर्वाद के बाद चमका विराट का बल्ला, तीन साल बाद जमाया शतक, अब रोके नहीं रूकेगा जलवा

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को इस बार भी अपने नाम किया है। श्रृंखला का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया था। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यह मुकाबला भी 3 दिन में खत्म हो गया था। इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता था। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी की। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया। यह मुकाबला भी 3 दिन में खत्म हुआ था। इंदौर टेस्ट में पिच को लेकर भी विवाद देखने को मिला था। हालांकि भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट के दौरान एक अच्छी खबर आई। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले Mumbai Indians को लगा बड़ा झटका, मांसपेशियों की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुआ खिलाड़ी

लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में भारत कामयाब रहा है। भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच के आखिरी दिन पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और पहली पारी में 91 रन से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाये। दोनों कप्तान जब मैच को समाप्त करने पर सहमत हुए तब लाबुशेन 63 और स्मिथ 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत ने श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैचों को जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट को जीकर वापसी की थी।

Loading

Back
Messenger