Breaking News

Gukesh D की ऐतिहासिक जीत के बाद AICF का बड़ा कदम, विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का करेगा दावा

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ  यानी AICF के नव निर्वाचित सचिव देव नटेल ने गुरुवार को कहा कि भारत डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच इस साल विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी का दावा करेगा। 17 वर्षीय गुकेश टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व चैम्पियनशिप के सबसे युवा चैलेंजर बने। फिलहाल, विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले की तारीख और स्थान अभी तय नहीं है।

गुजरात शतरंज संघ के प्रमुख पटेल ने कहा , ‘‘हम फिडे से बात करेंगे। हमें उम्मीद है कि भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्व चैम्पियनशिप खेली जायेगी।’’ साथ ही उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय सबसे अहम लक्ष्य फिडे को विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी का प्रस्ताव देना नहीं बल्कि देश में शतरंज को लोकप्रिय बनाकर इसे अमली जामा पहनाने का है।’’

पटेल ने कहा कि एआईसीएफ शुक्रवार को इस मसले पर फिडे से बात करेगा। उन्होंने कहा कि मेजबानी के दावेदार प्रदेशों में गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल है।

Loading

Back
Messenger