Breaking News

WPL 2023 में जमकर चल रहा एयर फोर्स अधिकारी का जादू, Delhi Capitals के लिए हासिल किए सबसे अधिक विकेट

महिला प्रीमियर लीग 2023 में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर अपने खेल के दम पर ध्यान आकर्षित किया है। महिला खिलाड़ियों को मिले इस प्लेटफॉर्म का कई खिलाड़ी बखूबी इस्तेमाल करती दिख रही है। खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही मुंबई इंडियंस की टीम लगातार हर मुकाबला जीतती जा रही है। वहीं टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया है।

दिल्ली कैपिटल्स की पेसर शिखा पांडेय विमेंस प्रीमियर लीग में दमदार गेंदबाजी करती दिख रही है। शिखा पांडेय सिर्फ गेंदबाजी में ही धमाका नहीं कर रही हैं बल्कि देश की सेवा में भी वो जुटी है। शिखा पांडेय एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर भी है, जो हर मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छका रही है। शिखा ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक विकेट हासिल किए है।

महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की पेसर शिखा पांडेय अपनी टीम की सबसे सफल गेंदबाज बनी है। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में अब तक कुल पांच मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में शिखा ने आठ विकेट हासिल किए है। उनका ओवर ऑल रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है। लीग में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली शीर्ष तीन गेंदबाजों में उनका नाम शामिल है। महिला प्रीमियर लीग में शिखा पांडे दो बार तीन-तीन विकेट चटका चुकी है। उन्होंने 14.25 के स्ट्राइक रेट के साथ विकेट चटकाए है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट का रहा था।

एयरफोर्स में हैं कार्यरत
बता दें कि शिखा पांडेय भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी है। उन्होंने वर्ष 2014 में भारतीय क्रिकेट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो भारत की ओर से एक दिवसीय, टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खेल चुकी है। भारतीय टीम के लिए शिखा ने 5 टेस्ट, 55 एक दिवसीय और 62 टी 20 मुकाबले खेले हुए है। भारतीय टीम की मजबूत ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शिखा की पहचान है। ऐसे में वो टीम की अहम खिलाड़ी है। शिखा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, जिसके बाद उनका एयरफोर्स में चयन हुआ था। एयरफोर्स में वो स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात है।

बता दें कि शिखा गोवा से ताल्लुक रखती है। गोवा से आने वाली वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास की दूसरी क्रिकेटर है। उनसे पहले दिलीप सरदेसाई भी भारत के लिए खेल चुके है। टीम के लिए खेलने से पहले वो गोवा विमेन, इंडिया ग्रीन विमेन और वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

Loading

Back
Messenger