भारत के आकाश सांगवान (67 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) ने शनिवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आकाश ने शुरुआत से ही चीन के फू मिंग्के के खिलाफ दबदबा बनाया और 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की। मिंग्के के पास आकाश की तेजी का कोई जवाब नहीं था और भारतीय मुक्केबाज लगातार विरोधी मुक्केबाज के मुक्कों से बचने में सफल रहा।
आकाश प्री क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को कजाखस्तान के दुलात बेकबाओव से भिड़ेंगे।
दूसरी तरफ मिडिलवेट वर्ग में निशांत ने दक्षिण कोरिया के ली सेंगमिन को बाहर का रास्ता दिखाया।
पिछले दौर में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अजरबेजान के सरखान अलियेव को पछाड़ने वाले निशांत ने अपनी तकनीकी दक्षता का नमूना पेश करते हुए सेंगमिन के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की।
निशांत अगले दौर में मंगलवार को फलस्तीन के फोकाहा निदाल से भिड़ेंगे।
रविवार को चार भारतीय मुक्केबाज दीपक (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक) रिंग में उतरेंगे।