Breaking News

Nottingham Open में सभी वरीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से पहले बाहर

नॉटिंघम। विम्बलडन की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण माने जाने वाले नॉटिंघम ओपन टेनिस में सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से पहले ही बाहर हो गए।
तीसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की मागडा लिनेट को ब्रिटेन की जोडी बुराज ने 7 . 5, 6 . 3 से हराया। इससे पहले अमेरिका की एलिजाबेथ मेंडलिक ने सातवीं वरीयता प्राप्त इटली की कैमिला जियोर्जी को 7 . 5, 5 . 7, 6 . 3 से मात दी। पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की अनहेलिना कालिनिना को ब्रिटेन की हैरियट डार्ट ने 6 . 0, 7 . 5 से हराया।
कैटी बूल्टर ने डारिया स्निगुर को हराया।

इसे भी पढ़ें: Squash World Cup: भारत ने जापान को हराया, सेमीफाइनल में मुकाबला मलेशिया से

 

Loading

Back
Messenger