Breaking News

अमन, आकाश, अनुज ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए कुश्ती का ट्रायल जीता

सहरावत ने शनिवार को यहां पुरुषों के 57 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में अपना वर्चस्व कायम करते हुए विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाई, जबकि अनुभवी ओलंपियन दीपक पूनिया राष्ट्रीय ट्रायल में शामिल नहीं हुए।
अमन ने ट्रायल के फाइनल में आतिश टोडकर को हराकर इस साल अपने लिए दोहरी खुशी हासिल की।
आकाश दहिया 61 किग्रा में नीरज से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि अनुज कुमार 65 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करते नजर आयेंगे। इस भारवर्ग में लंबे समय से ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया देश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है।
बजरंग ने एशियाई खेलों के लिए विदेश में प्रशिक्षण लेने के लिए पहले ही विश्व ट्रायल छोड़ने का फैसला कर लिया था।
बजरंग उनके करीबी सहयोगी जितेंद्र किन्हा के अलावा ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने इस ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया।

इन सभी पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दिया था।
इस ट्रायल में सबसे ज्यादा निराशा विशाल कालीरमन (65 किग्रा) को मिली। वह एशियाई खेलों को ट्रायल के नतीजे को यहां दोहराने में नाकाम रहे। इससे एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप दोनों में देश का प्रतिनिधित्व करने का उनका सपना लगभग टूट गया।
कालीरमन एशियाई खेलों के स्टैंडबाई खिलाड़ी है और अगर बजरंग टूर्नामेंट से हटते है तो उन्हें देश के प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा।
बजरंग ने गुरुवार को कहा कि अगर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उनका समर्थन करने वाली सभी पंचायतें उन्हें 10 सितंबर को खाप महापंचायत के दौरान एशियाई खेलों से हटने के लिए कहेगी तो वह हट जाएंगे।
अन्य मुकाबलों में अभिमन्यु ने मुलायम यादव को हराकर 70 किग्रा में विश्व चैंपियनशिप में जगह पक्की की, जबकि नवीन ने सागर जगलान को हराकर 74 किग्रा का ट्रायल जीता।

सचिन मोरे ने 79 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल में रोहित गुलिया को हराकर बुडापेस्ट का टिकट कटाया।
विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता दीपक ने भी 86 किग्रा वर्ग में ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें एशियाई खेलों की तैयारी के लिए विदेश में प्रशिक्षण की अनुमति दे दी थी।
दीपक की गैरमौजूदगी में संदीप सिंह ने 86 किग्रा के ट्रायल में जोंटी कुमार को हराया।
पृथ्वीराज पाटिल ने 92 किग्रा वर्ग में गौरव बालियान को साहिल ने 97 किग्रा में विक्की को हराकर भारतीय टीम में जगह बनायी।
सुमित मलिक ने आकाश अंतिल को हराकर 125 किग्रा वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप का टिकट हासिल किया।
विश्व चैंपियनशिप 16 सितंबर से सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया। अगर यह प्रतिबंध नहीं हटा तो भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू के बैनर तले चुनौती पेश करेंगे।

Loading

Back
Messenger