भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अगुवाई में भारत में हर वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है। इस लीग में भारत के खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते है। इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही दुनिया भर के कई देशों में विभिन्न लीग का आयोजन किया जाता है।
इन लीग में देश और दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते है। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को इन लीग में हिस्सा लेने की अनुमति अब नहीं होगी। इससे पहले तक भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीगों में हिस्सा ले सकते थे, मगर अब बीसीसीआई ने नियमों में बदलाव कर दिया है जिससे रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को धक्का लगा है।
इसी नए नियम के कारण अब भारत के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके अंबाती रायुडु ने भी अमेरिका के क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) से हटने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने के पीछे उन्होंने निजी कारण बताया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि इसके पीछे बीसीसीआई के नियम कारण हो सकते हैं, जिसमें एक दिन पहले ही बदलाव किया गया है जो कि सात जुलाई को हुई थी।
बता दें कि अंबाती रायुडु ने इस वर्ष ही जून में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। ये लीग अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जानी है। खास बात है कि अंबाती रायडू ने ये अहम फैसला उस समय लिया था जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। भारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन सन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं।
अंबाती के हटने के बाद आया लीग का बयान
अंबाती रायुडु द्वारा इस अमेरिकन लीग से नाम वापस लिए जाने के बाद अब खास बयान भी आया है। टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा,‘‘ अंबाती रायुडु निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’’ मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा।कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं।