Breaking News

Amee Kamani ने फिर जीता National 6 Red Snooker महिला का खिताब

चेन्नई। मध्यप्रदेश की कई बार की चैम्पियन अमी कमानी ने रविवार को यहां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में तमिलनाडु की अनुपमा रामचंद्रन को 4-1 से हराकर राष्ट्रीय 6 रेड स्नूकर महिला खिताब अपने नाम किया। अमी ने सेमीफाइनल में कर्नाटक की अनुभवी चित्रा मागिमाईराज को पराजित किया। उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई मेरे लिये भाग्यशाली रहा है और यहां फिर से खिताब जीतना मेरे लिए विशेष है। ’’
अनुपमा ने दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन विद्या पिल्लई को पराजित कर पिछले महीने दोहा में विश्व 6 रेड स्नूकर में उनसे मिली हार का बदला चुकता किया था लेकिन इस लय को जारी नहीं रख सकीं। अमी ने 2017 में राष्ट्रीय बिलियर्ड्स, स्नूकर और 6 रेड स्नूकर खिताब जीते थे। शनिवार को मलकीत सिंह फाइनल में आरएसपीबी के साथी ई पांडुरंगइया को हराकर नये राष्ट्रीय 6 रेड स्नूकर पुरुष चैम्पियन बने। मलकीत सिंह ने शनिवार को रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के पांडुरंगइया को ‘बेस्ट ऑफ 13’ फ्रेम के फाइनल में 7-5 से शिकस्त दी। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के प्रबल दावेदार और 26 बार के आईबीएसएफ विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को 6-5 से पराजित किया।
पांडुरंगइया ने दूसरे सेमीफाइनल में पीएसपीबी के आदित्य मेहता को 6-4 से हराया था। पूर्व चैम्पियन आडवाणी का हारना भारतीय क्यू खेल जगत के लिए हैरान करने वाला रहा क्योंकि एक समय उन्होंने मैच 5-3 से लगभग अपने नाम कर ही लिया था। लेकिन मलकीत सिंह ने अंतिम तीन फ्रेम में 59-0, 43-1, 67-13 जीतकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। पिछले चरण में उप विजेता आडवाणी तीसरे स्थान के प्लेऑफ में मेहता से हार गये। आडवाणी ने कहा, ‘‘मलकीत ने संयम बनाये रखा और अंत में मुझे हरा दिया।

Loading

Back
Messenger