Breaking News

अमित मिश्रा ने Shubman Gill की कप्तानी को लेकर दिया बयान, बताया- कौन सही से उठा सकता है टीम इंडिया की जिम्मेदारी

भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय कप्तान बनाए जाने पर चिंता जताई है। अमित मिश्रा ने शुबमन गिल को एक नासमझ कप्तान बताया। युवा सलामी बल्लेबाज ने अपनी अगुवाई में भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत दिलाई थी। 
आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या के अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में लौटने के बाद शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली। गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में शुभमन गिल का कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा। गुजरात टाइटंस ने 14 में से केवल 5 मैच जीते। गुजरात टाइटंस आईपीएल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में विफल रही और अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही। 
 वहीं अमित मिश्रा ने यूट्यूब पर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर खुलकर बात की और शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने सुझाव दिया कि ऋतुराज गायकवाड़ बेहतर विकल्प होते। अमित मिश्रा ने कहा कि, मैं शुभमन गिल को कप्तान नहीं बनाउंगा, क्योंकि मैंने उसे आईपीएल में देखा उसे नहीं पता कि कप्तानी में कैसे करनी है, उसके पास कप्तानी का आइडिया ही नहीं है। सिर्फ इसलिए वह भारतीय टीम का हिस्सा है, उसे कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए। 

Loading

Back
Messenger