Breaking News

World Cup में Team India का जोश बढ़ाते दिखेंगे ‘शहंशाह’, जय शाह ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट किया गोल्डन टिकट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिए गोल्डन टिकट प्रदान किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुरू होने में यह मेगा इवेंट ठीक एक महीने दूर है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट सौंपा। बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “हमारे गोल्डन आइकॉन के लिए गोल्डन टिकट! बीसीसीआई के सचिव जय शाह को “मिलेनियम के सुपरस्टार” बच्चन को हमारा गोल्डन टिकट पेश करने का सौभाग्य मिला। 
 

इसे भी पढ़ें: South Africa के इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक की संन्यास की घोषणा, विश्व कप 2023 नहीं खेलेंगे वनडे क्रिकेट

ट्वीट में आगे लिखा गया कि एक महान अभिनेता और समर्पित क्रिकेट प्रेमी, बच्चन का टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है। हम उसके हमारे साथ जुड़ने से रोमांचित हैं। जय शाह ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, “वास्तव में एक स्वर्णिम क्षण! बीसीसीआई की ओर से “सुपरस्टार ऑफ द मिलेनियम” श्री बच्चन को गोल्डन टिकट प्रदान करना एक अत्यंत सम्मान की बात थी। हम सभी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में आपको अपने साथ पाकर उत्साहित हैं। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। भारत ने आखिरी बार विश्व कप 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में जीता था।
इसके लिए टीम की घोषणा आज (5 सितंबर) की गई, जिसमें रोहित शर्मा पहली बार 50 ओवर के विश्व कप में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। इस स्क्वॉड में केएल राहुल को शामिल किया गया है जबकि संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया है। एशिया कप की तर्ज पर ही विश्व कप में भी बल्लेबाजी की गहराई पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। वहीं टीम सिलेक्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे पता है कि वर्ल्ड कप से बाहर होना कैसा होता है। इसलिए मुझे पता है कि जो इसका हिस्सा नहीं हैं, उन्हें कैसा लग रहा होगा। वहीं भारत के इस स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के तौर पर दो पेस ऑलराउंडर और अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के तौर पर दो स्पिन ऑलराउंडर्स को शामिल किया है। 
 

इसे भी पढ़ें: India Squad World Cup 2023: टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, देखें किसे मिला मौका कौन हुआ बाहर

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी। 

Loading

Back
Messenger