अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को ज्योति याराजी को बधाई दी जिन्होंने बैंकॉक में 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योति याराजी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को गौरवान्वित किया।
इसे भी पढ़ें: US Open Super 300: सिंधू, सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, शंकर भी जीते
रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं विजाग की हमारी खिलाड़ी ज्योति याराजी को बधाई और शुभकामनायें देता हूं जिन्होंने थाईलैंड में हुई 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। ’’
तेईस वर्षीय ज्योति ने गुरुवार को हुए फाइनल में 13.09 सेकंड का समय लेकर जापान की दो धाविकाओं टेराडा असुका (13.13 सेकेंड) और आओकी मासुमी (13.26 सेकेंड) को पीछे छोड़ा।