विंबलडन 2023 के मुकाबले बेहद ही रोमांचक होते जा रही है। प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले होने के बाद अब क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के लिए जंग समाप्त हो चुकी है। इसी बीच रविवार यानी नौ जुलाई को खेले गए मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक पर शानदार जीत के साथ विंबलडन 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। चुनिंदा मुकाबलों की तरह ये मुकाबला पूरे पांच सेटों तक चला। 7-5, 6-3, 6-7(8), 6-7(7), 6-4 से इस मुकाबले को आंद्रे रुबलेव ने जीत लिया। इस जीत के साथ आंद्रे रुबलेव अपने पहले विंबलडन फाइनल में प्रवेश करने के एक कदम और करीब पहुंच गए।
विंबलडन में खेले गए पांच सेटों के इस इंटेंस मुकाबले के दौरान एंड्री रुबलेव ने मजेदार शॉट खेला है। ये ऐसा शॉट था जिसे विंबलडन के मुख्य आकर्षणों में शुमार किया जाएगा। पांचवें सेट में 5-4 की बढ़त और 30/15 की बढ़त के साथ, रुबलेव ने कुशलतापूर्वक गेंद को बैकहैंड कोने में गहराई तक मारा, जिससे अलेक्जेंडर बुब्लिक को लाइन के उद्देश्य से एक शक्तिशाली बैकहैंड शॉट के साथ जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इस शॉट के बाद बुब्लिक की स्पष्ट विजेता की उम्मीदें जल्द ही चकनाचूर हो गईं जब रुबलेव ने एक डाइविंग फोरहैंड स्क्वैश शॉट मारकर उन्हें और सेंटर कोर्ट की भीड़ दोनों को आश्चर्यचकित कर दिया, जो एक महत्वपूर्ण बिंदु हासिल करते हुए खुले कोर्ट में पूरी तरह से उतरा। इस शॉट को लेकर रुबलेव ने बाद में कहा, “शायद यह अब तक का सबसे भाग्यशाली शॉट था। यह सिर्फ किस्मत थी, और कुछ नहीं।’ मुझे नहीं लगता कि मैं इसे एक बार और कर सकता हूं।”
इगा स्वियातेक ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह
शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक विम्बलडन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में बेलिंडा बेनसिच के खिलाफ हार के कगार पर थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए रविवार को यादगार जीत दर्ज की। जानकारी के मुताबिक स्वियातेक ने मैच में पहला सेट गंवा दिया था। इसके बाद दूसरे सेट में भी वो 5-6 से पिछड़ रही थी। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला उनके हाथ से निकलने को है। मगर मैच में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अफने फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने दो बार मैच प्वाइंट बचाकर दूसरा सेट अपने नाम किया। अंतिम सेट में उन्होंने अपनी जान लगा दी और निर्णायक सेट में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाई रखी। इस सेट में उन्होंने 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 6-7, 7-6, 6-3 से इस मुकाबले को जीतकर पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। बता दें कि इगा स्वियातेक ने इससे पहले जून महीने में हुआ फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। ये उनकी लगातार 14वीं जीत है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्वियातेका को अब यूक्रेन की वाइल्ड-कार्ड धारी एलिना स्वितोलिना से भिड़ना होगा। साल 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्वितोलिना ने अक्टूबर में मां बनी है। उन्होंने इस साल अप्रैल में खेल में वापसी की। उन्होंने रविवार को अंतिम 16 मुकाबले में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका को 2-6, 6-4, 7-6 से हराया। महिला वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला का सामना 2019 फ्रेंच ओपन उपविजेता मार्केटा वोंड्रोसोवा होगा।