अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन के युगल मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने करीब दो घंटे तक चले रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की शर्मदा बालू और जर्मनी की साराह रेबेका सेकुलिक की जोड़ी को 5-7 6-3 10-6 से हराया।
भारत की रुतुजा भोसले और जैकलीन अवद की जोड़ी ने जी ही चोई (दक्षिण कोरिया) और ली या-ह्सुआन (चीनी ताइपै) की जोड़ी को 6-4 6-4 से शिकस्त दी।
प्रगति नारायण एवं प्रतिभा नारायण के अलावा वैदेही चौधरी एवं श्रीवल्ली रश्मिका की भारतीय जोड़ियों को अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
शर्मदा को युगल के साथ एकल वर्ग में भी हार का सामना करना पड़ा। इस वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी को आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन की ईडन सिल्वा ने 2-6, 4-6 से शिकस्त दी।