Breaking News

एनाबेल सदरलैंड ने रचा इतिहास, महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने इतिहास रच दिया है। एनाबेल ने टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयां छूते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया है। मैच के दूसरे दिन चाय के समय 200 रन बनाने के बाद एनाबेल सदरलैंड ने महिालाओं के टेस्ट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शत लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 
बता दें कि, लंच ब्रेक के बाद सदरलैंड ने 113 रन से आगे खेलना शुरू किया और थके हुए दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी आक्रमण पर प्रहार जारी रखा। ड्रिंक्स के तुरंत बाद वह 150 के पार पहुंच गई थी। जिसके बाद उन्हें कोई भी गेंदबाज रोकने में असफल रहा और उन्होंने 200 का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने 248 गेंदों में अपना दोहरा शतक लगाया जो कि महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी है। 
एनाबेल से पहले ऑस्ट्रेलिया की ही कैरेन रोल्टन के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2001 में 306 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की थी। इस प्रक्रिया में एनाबेल सदरलैंड दोहरा शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की ऑस्ट्रेलियाई महिला भी बन गई है। सदरलैंड ने इस मैच में 210 रन बनाए और वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। 

Loading

Back
Messenger