Breaking News

IND vs NZ: विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का ने पकड़ लिया माथा, ग्लेन फिलिप्स के कैच को देखकर हो गई हैरान

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। जहां टीम ने सबसे पहले शुभमन गिल का विकेट खोया। वहीं जब गिल के आउट होने के बाद विराट कोगली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो फैंस को उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी को दोहराएंगे। 2 चौके लगाकर उन्होंने उम्मीदें जगाई लेकिन फिर अचानक ही नजारा बदल गया। न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने उनका एक इतना जबरदस्त कैच लपका कि हर कोई हैरान रह गया। वहीं पति को चियरअप करने आई अनुष्का शर्मा ने भी कैच को देखकर अपना माथा पकड़ लिया। 
 
 विराट कोहली के विकेट के बाद हैरानी में अपना सिर पकड़ने का अनुष्का का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन तस्वीरों में वो हंसती दिख रही हैं। लेकिन साथ में चेहरे पर एक हैरानी भी है। बहरहाल, विराट कोहली अपने 300वें वनडे में 14 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाकर आउट हुए। 
विराट कोहली का विकेट मैट हेनरी को मिला। भारतीय पारी के 7वें ओवर में हेनरी ने जब अपनी चौथी गेंद फेंकी तो विराट ने उसे बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में खेला। लेकिन ग्लेन फिलिप्स उसे हैरतअंगेज तरीके से लपक लिया। गेंद के लपके जाने के बाद किसी को भी यकीन नहीं हुआ। यहां तक कि विराट कोहली भी कुछ पल के लिए थम से गए। उन्हें समझ नहीं आया कि हुआ क्या? कोहली के आउट होने पर हैरानी स्टेडियम में बैठे दर्शकों में भी देखने को मिली, जिनमें से अनुष्का भी एक रहीं।  
 
View this post on Instagram

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

Loading

Back
Messenger