Breaking News

FIFA U20 विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी करेगा ये फीफा विजेता देश, इंडोनेशिया से छिन गई मेजबानी

फीफा ने अंडर 20 विश्व कप के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला किया है। फीफा ने इस अंडर 20 विश्व कप के आयोजन को लेकर अब वेन्यू में बहुत बड़ा फेरबदल कर दिया है। इस बार फीफा अंडर 20 विश्व कप की मेजबानी अर्जेंटीना को सौंपी जाएगी। पहले ये मेजबानी इंडोनेशिया के पास थी जो कि छीन ली गई है।

गौरतलब है कि इजरायल की भागीदारी को लेकर राजनीतिक उठापटक के बीच फीफा ने अंडर 20 विश्व कप की मेजबानी में ये बड़ा फेरबदल किया है। इसी के साथ इंडोनेशिया से मेजबानी छीन ली गई है। इस मामले पर फीफा की ओर से बयान दिया गया कि इंडोनेशिया अंडर 20 विश्व कप के आयोजन को लेकर तैयार नहीं था। ऐसे में फीफा ने आयोजन स्थल को बदलने का फैसला किया है।

बता दें कि फीफा परिषद के ब्यूरो ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा बाद की बोली प्रस्तुत करने के बाद निर्णय की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक फीफा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते सप्ताह दक्षिण अमेरिकी देश का निरीक्षण भी किया था। बता दें कि फीफा विश्व कप अंडर 20 का आयोजन 20 मई से 11 जून तक किया जाना है। जानकारी के मुताबिक अंडर 20 विश्व कप का आयोजन अर्जेंटीना 2001 के बाद करने जा रहा है। इस विश्व कप को लेकर आधिकारिक ड्रॉ 21 अप्रैल को ज्यूरिख स्थित फीफा के मुख्यालय में किया जाना है।

अर्जेंटीना है सबसे सफल देश
फीफा अंडर-20 विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना सबसे सफल देश है। उन्होंने 2007 में अपनी सबसे हाल की जीत के साथ छह बार टूर्नामेंट जीता है। उन्होंने आखिरी बार 2001 में टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। फीफा के अध्यक्ष गिआनी इन्फेंटिनो ने कहा, “फीफा को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल फीफा अंडर-20 विश्व कप का आयोजन अर्जेंटीना में होगा।” उन्होंने कहा, “मैं एएफए और विशेष रूप से इसके अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया, साथ ही सरकारी अधिकारियों को इतने कम समय में इस शानदार कार्यक्रम की मेजबानी करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।” 

Loading

Back
Messenger