Breaking News

Fulham से हार के कारण शीर्ष पर पहुंचने से चूका Arsenal , Liverpool 42 अंक के साथ टॉप पर

आर्सेनल को रविवार को यहां फुलहम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार दूसरी पराजय है जिससे उसने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की अंक तालिका में वर्ष के अंत में शीर्ष पर रहने का मौका गवा दिया।

बुकायो साका ने आर्सेनल को पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया। फुलहम की तरफ से राउल जिमेनेज ने पहले हाफ में बराबरी का गोल किया जबकि बॉबी डी कॉर्डोवा रीड ने 59वें मिनट में विजयी गोल दागा।

आर्सेनल क्रिसमस पर अंक तालिका में शीर्ष पर था लेकिन वह चौथे स्थान पर रहते हुए 2024 में प्रवेश करेगा। उसके 20 मैच में 40 अंक हैं जबकि लिवरपूल 19 मैच में 42 अंक के साथ शीर्ष पर है।

Loading

Back
Messenger