IND vs ENG: Arshdeep Singh रच सकते हैं इतिहास, बस करना होगा ये आसान सा काम

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज, यानी 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, अर्शदीप के लिए अभी तक ये सीरीज बेहद अहम रही है। वह इसी सीरीज में टी20 फॉर्मेट के भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज बने। अब इस गेंदबाज की नजर पाकिस्तान के हारिस रऊफ के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है जिससे वह महज दो विकेट दूर हैं।
अर्शदीप सिंह ने अब तक इस सीरीज के दो मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए हैं। राजकोट में अगर वह दो विकेट और झटक लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में विकेट्स का शतक पूरा कर लेंगे। साथ ही वह पाकिस्तानी ऑलराउंडर हारिस रऊफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देंगे।
हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए 79 टी20 मैचों में 110 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने करियर का 100वां टी20 विकेट 71वें मैच में झटका। वहीं अर्शदीप सिंह 62 मैचों में ही 98वें विकेट ले चुके हैं। राजकोट में दो विकेट लेकर वह टी20 में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने का कारनामा कर डालेंगे।
अर्शदीप पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने इस दौरान स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा था। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक 80 टी20 मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें हाल ही में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर चुना गया।