Breaking News

Arshdeep Singh की खुल सकती है किस्मत, टेस्ट टीम में शामिल करने पर हो रहा है विचार

अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए बहुत अहम साबित हुए थे। अर्शदीप भारत के लिए लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं, अर्शदीप टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए थे। अब बाएं हाथ के पेसर को टेस्ट क्रिकेट में खिलाने पर विचार किया जा रहा है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए भारत की टेस्ट टीम में लाने के बारे में सोचा जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए अर्शदीप से दिलीप ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने के लिए कहा गया है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया में एक सोर्स के हवाले बताया गया, अर्शदीप ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंद को प्रभावशाली तरीके से मूव किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन के लिए उनके चांस बढ़ाने के लिए उन्हें 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के कुछ घरेलू रेड-बॉल गेम खेलने के लिए कहा जा सकता है। 
बता दें कि, अर्शदीप ने भारत के लिए 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 15.60 की औसत से 10 विकेट लिए थे।
भारत के लिए अब तक ऐसा रहा करियर
अर्शदीप भारत के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि, अब उन्हें वनडे क्रिकेट में भी आगे बढ़ाया जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अर्शदीप को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए भी देखा जा रहा है। 

Loading

Back
Messenger