Breaking News

IPL 2024 का आयोजन भारत में ही होगा, चुनाव की तारीखों के बाद शेड्यूल का ऐलान

आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में ही होगा। इसके संकेत आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की तरफ से दिए गए हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के कारण से आईपीएल का 17वां सीजन यूएई या फिर दक्षिण अफ्रीका में होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इन कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है।
 
वहीं आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है। हालांकि, फाइनल की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 8 से 10 दिन का वक्त देना चाहती है। 
 
  न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अरुण धूमल ने दावा किया कि आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में ही होगा। अरुण धूमल ने कहा कि, आईपीएल 17वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 17वें सीजन की तारीखों का ऐलान करने वाला है। हमें लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार है। जैसे ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होगी उसके बाद हम आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी कर देंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 5 जून से होने जा रहा है इसलिए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 8 से 10 दिन का वक्त दे सकती है। 

Loading

Back
Messenger