Breaking News

IPl 2024: आईपीएल का आगामी सीजन विदेश में होगा आयोजित? चेयरमैन अरुण धूमल ने दी जानकारी

आईपीएल 2024 को लेकर फैंस अभी से उत्साहित हैं। लेकिन अभी सभी के मन में एक ही सवाल है कि आईपीएल 2024 का आयोजन कहां होगा? दरअसल, इस साल भारत में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले 2009 में इन्हीं चुनावों के कारण इसे भारत से बाहर दक्षिण अफ्रीका में करवाया गया था। आगामी आईपीएल के वेन्यू को लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया है कि हम इतने सक्षम हैं कि चुनावों के साथ आईपीएल का आयोजन देश में ही करवा सकते हैं। 
कोरोना काल में दो साल बाद आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में हुआ था। लेकिन 2022 में भी सिर्फ चार स्टेडियम में पूरे ग्रुप स्टेज के मुकाबले आयोजित किए गए। 2023 में आईपीएल अपने  पुराने रूप में लौटा, जब हर टीम के होम ग्राउंड पर मैच खेले गए। ये सब कोरोना के चलते 2020 में तो आईपीएल बिना दर्शकों के खेला गया था। आगामी आईपीएल के वेन्यू को लेकर हो रही चर्चा किसी संक्रमण की वजह से नहीं बल्कि चुनावों के कारण से हैं। क्या चुनावों के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग का आयोन उसी तरह हो पाएगा जैसा इस साल 2023 में हुआ था। 
बता दें कि, दैनिक जागरण से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि, ये चुनौती है, लेकिन 2019 में भी चुनाव थे और हमने सफलतापूर्व आईपीएल का आयोजन कराया था। मैं मानता हूं कि सरकार और हमारी सुरक्षा एजेंसियां  चुनाव और बाकी आयोजन को एक साथ कराने में सक्षम हैं। अगले साल आईपीएल भारत में ही होगा। कार्यक्रम के लिए हमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा तारीख कि घोषणा के बाद ही इस पर काम किया जाएगा। देखना होगा कि किस चरण में किस प्रदेश में चुनाव होंगे। उस हिसाब से हम कार्यक्रम बनाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हमने इंतजार करना होगा। हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। सरकार का मार्गदर्शन लेकन हम आईपीएल का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे। 

Loading

Back
Messenger