Breaking News

ASB Classic Tennis Tournament: फ्रुविरतोवा को हराकर राडुकानू ने 2023 का पहला एकल मुकाबला जीता

ऑकलैंड। पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन ऐमा राडुकानू ने तेज हवाओं और बारिश से प्रभावित मैच में लिंडा फ्रुविरतोवा को मंगलवार को 4-6, 6-4, 6-2 से हराकर एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में 2023 की पहली एकल जीत दर्ज की।
मैच में दो बार बारिश ने खलल डाला। निर्णायक सेट में दूसरी बार जब बारिश ने खलल डाला तो मैच को लगभग एक घंटा रोकना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Pele को उस शहर में दफनाने की तैयारी जिसे उन्होंने फुटबॉल का मक्का बनाया

राडुकानू ने हालांकि मैच फिर शुरू होने पर आसानी से जीत दर्ज की।
राडुकानू दूसरे दौर में स्लोवाकिया की क्वालीफायर विक्टोरिया कुजमोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने चौथी वरीय बर्नार्डा पेरा को 6-4, 6-4 से हराकर उलटफेर किया।

Loading

Back
Messenger