Breaking News

Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में हुआ हंगामा, ‘जस्ट स्टॉप आइल’ के प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर डाला पाउडर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत ही हंगामेदार हुई है। 28 जून से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में पहले ही दिन हंगामा हो गया। इस दिन यहां ‘जस्ट स्टॉप आइल’ ग्रुप के प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम में काफी बवाल मचाया।
 
हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया। ये पूरा वाक्या देखकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हैरान हो गए है। प्रदर्शनकारियों के इस प्रदर्शन के कारण पांच मिनट तक खेल बाधित रहा। ऐशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा। सोशल मीडिया पर हंगामे की तस्वीर को वायरल हो रही है।
 
पर्यावरण के लिए काम करने वाले प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर नारंगी पाउडर भी डाला। इस कदम को उठाने के लिए खिलाड़ियों ने प्रदर्शनकारियों ने को रोकने की कोशिश की हालांकि प्रदर्शनकारी नहीं मानें। जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्हें एक प्रदर्शनकारी के पास पहुंचकर उसे 50 मीटर तक दूर ले जाकर सुरक्षा कर्मी को सौंप दिया गया। 
 
दूसरे को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बाहर भेजा। बाद में बेयरस्टो इंग्लैंड के चेंजिंग रूम में गए क्योंकि उनके ऊपर पाउडर गिर गया था। इस साल इस ग्रुप ने ब्रिटेन में कई खेल आयोजनों में बाधा पैदा की है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान उन्होंने इंग्लैंड टीम की बस को रोका। इसके अलावा प्रीमियर लीग फुटबॉल, प्रीमियरशिप रग्बी फाइनल, विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी बाधा पहुंचाई। इनका मकसद ब्रिटिश सरकार को नये ईंधन की लाइसेंसिंग और उत्पादन से रोकना है।
 
लंच तक 73 रन का स्कोर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से मिली कड़ी चुनौती और ‘जस्ट स्टॉप आइल’ प्रदर्शनकारियों द्वारा बाधा पहुंचाये जाने के बीच आस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार को लंच तक एक विकेट पर 73 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को शुरूआत में जीवनदान मिले। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और लंच से ठीक पहले उस्मान ख्वाजा को युवा तेज गेंदबाज जोश टंग ने बोल्ड किया। वॉर्नर 70 गेंद में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। ख्वाजा 70 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। 
 
पहले सत्र में खराब मौसम के कारण फ्लडलाइड चालू रखनी पड़ी। ख्वाजा को एक के स्कोर पर जीवनदान मिला जब जेम्स एंडरसन की गेंद पर पहली स्लिप में जो रूट ने उनका कैच छोड़ा। वहीं वॉर्नर उस समय 20 रन बनाकर खेल रहे थे जब स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चौथी स्लिप में ओली पोप ने उनका कैच टपकाया। 

Loading

Back
Messenger