बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां चाय तक पांच विकेट पर 183 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के 281 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैच के अंतिम सत्र में 98 और रन की दरकार है जबकि इंग्लैंड को पांच विकेट की जरूरत है।
चाय के समय पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 159 गेंद में 56 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 22 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
सुबह का सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके कारण लंच ब्रेक जल्दी लिया गया। मैच शुरू होने पर अंपायरों ने टीमों को 67 ओवर दिए। इस तरह अभी 38 और ओवर फेंके जाने बाकी है जिसके कारण मैच का नतीजा निकलने की पूरी संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 107 रन से की। ख्वाजा और रात्रि प्रहरी स्कॉट बोलैंड ने पारी को आगे बढ़ाया।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन के आठवें ओवर में बोलैंड को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।
बोलैंड ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 20 रन की पारी खेल।
अच्छी फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड भी अधिक देर नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर स्लिप में जो रूट के कैच दे बैठे जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 143 रन हो गया।
ख्वाजा और ग्रीन ने हालांकि इसके बाद चाय के विश्राम तक ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए।