Breaking News

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इन दो युवा बल्लेबाजों को मौका

30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। उससे पहले बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को शाकिब अलह हसन की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। 

टीम चयन से एक दिन पहले शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड प्रमुख नजमुल हसन ने शाकिब अल हसन को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बांग्लादेशी टीम का कप्तान नियुक्त किया था। वनडे कप्तान तमीम इकबाल के चोट के कारण उन्हें एशिया कप से बाहर होने के बाद शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 

बांग्लादेश ने दो युवा बल्लेबाजों तंजीद हसन और शमीम हुसैन को पहली बार वनडे टीम में चुना है। शमीम बांग्लादेश के लिए पहले ही 17 टी20 खेल चुके हैं जबकि तंजीद हसन को अभी अपना इंटरनेशनल डेब्यू करना है। तंजीज और शमीम दोनों ही 2020 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराने वाली बांग्लादेशी टीम का हिस्सा थे। 

एशिया कप के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हरिदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत होसैन, नासूम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तंजीद हसन तमीम, मेहदी हसन, शरीफुर इस्लाम।  

Loading

Back
Messenger