Breaking News

Asia Cup 2023 की तारीखों का ऐलान, 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाएंगे मैच

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इसका ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट पाकिस्तान में चार मैचों के साथ शुरू होगा जिसमें एसीसी हाइब्रिड मॉडल की स्वीकृति दे दी है। इस साल एशिया कप एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। उसके बाद अंतिम नौ मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। 
 

इसे भी पढ़ें: KL Rahul के फैंस के लिए खुशखबरी, टीम में जल्द वापसी के लिए पहुंचे NCA

एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
 
2023 संस्करण में दो समूह होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में आमने सामने होंगी। एशियाई क्रिकेट परिषद ने कहा कि हम क्रिकेट के इस उत्सव को बेहतरीन तरीके से देखने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

Loading

Back
Messenger