Breaking News

Asia Cup 2023: भारत में एशिया कप के मुकाबलों का समय, Live Telecast से जुड़ी पूरी जानकारी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। जहां पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम नेपाल (PAK vs NEP) के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं एशिया कप की टाइमिंग (Asia Cup 2023 Timing) को लेकर भी ऐलान कर दिया है।
 
दरअसल, एशिया कप में खेले जाने वाले 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इसके अलावा बाकी के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। वहीं भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ करेगा। वहीं ये मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि, इस बार का एशिया कप 50-50 ओवर का होगा। 

एशिया कप 2023 टाइमिंग (भारत के समय के अनुसार)

30 अगस्त, पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3 बजे 

31 अगस्त, बांग्लादेश vs श्रीलंका, कैंडी, दोपहर 3 बजे 
2 सितंबर, पाकिस्तान vs भारत, कैंडी, दोपहर 3 बजे 
4 सितंबर, भारत vs नेपाल, कैंडी, दोपहर 3 बजे 
5 सितंबर, अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3 बजे 
सुपर-4
6 सितंबर- ए1 vs बी2, लाहौर, दोपहर 3 बजे 
9 सितंबर- बी1 vs बी2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे 
10 सितंबर- ए1 vs ए2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे 
12 सितंबर- ए2 vs बी1, कोलंबो, दोपहर 3 बजे 
14 सितंबर- ए1 vs बी1, कोलंबो, दोपहर 3 बजे 
15 सितंबर- ए2 vs बी2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे 
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो, दोपहर 3 बजे 
एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि, एशिया कप के सभी मैचों का लाइव टेलिकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इसके अलावा भारत में हॉट स्टार ऐप पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। 

Loading

Back
Messenger