Breaking News

Asia Cup 2023 से पहले मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी हसीन जहां संग विवाद में आया कोर्ट का फैसला

एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब बस 6 दिन शेष हैं। इसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। वहीं इस बार एशिया कप की मेजबान पाकिस्तान करेगा लेकिन टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि, टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और अन्य मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। लेकिन एशिया कप से पहले मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लगा है। 
शमी एशिया कप में भारतीय पेस अटैक के अहम गेंदबाज हैं। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, शमी को कोर्ट से 30 दिन के अंदर जमानत लेनी होगी। ऐसे में कप से पहले उनके लिए ये एक बड़ी समस्या बन सकती है। कप के लिए चयनित भारतीय टीम स्क्वॉड इन दिनों बैंगलुरू में एनसीए में एशिया कप कैंप में हिस्सा ले रहा है। 
बता दें कि, शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। हसीन जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयरलीडर थी। इसके अलावा वो मॉडलिंग करती थी। शादी के बाद उन्होंने ये पेशा छोड़ दिया था। जिसमें हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही कोर्ट में केस चल रहा है। 

Loading

Back
Messenger