भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों लंबे ब्रेक पर हैं। दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले उन्हें लंबा ब्रेक दिया है। जिस कारण वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। इस दौरान कोहली को परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताते हुए देखा गया। हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नजर आ रहा है।
बता दें कि, कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली मौजूदा समय में अपने ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं।
इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। यही वो मौका था जब उन्होंने अपने करियर का 76वां शतक जड़ा। हालांकि, उन्हें वनडे में शतक लगाने का मौका नहीं मिला। क्योंकि कोच ने उन्हें वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया। उनकी जगह युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया।
कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ अपने ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान उनके एक फैन को मौका मिला और उसने दोनों के साथ एक तस्वीर ली। फिर क्या था ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Virat Kohli & Anushka Sharma with a fan.😊
A Beautiful picture.😍#ViratKohli𓃵 #AnushkaSharma #ViratKohlifans #Virushka #powerplay #powerplay18 pic.twitter.com/8q18e0DGaT
— Power Play (@powerplay_18) August 5, 2023
फिलहाल, कोहली एशिया कप से मैदान पर वापसी करेंगे। जहां उनसे फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करें। गौरतलब है कि, पिछले साल के एशिया कप के दौरान ही कोहली को लंबे समय से जिस वापसी की उम्मीद थी वो मिली थी।