Breaking News

Asian Champions League: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस साल का पहला गोल दागा, अल फाहया पर 1-0 से जीत

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 2024 के पहले गोल की बदौलत अल नासर ने एशियाई चैम्पियंस लीग के राउंड 16 के पहले चरण के मैच में अल फाहया पर 1-0 से जीत हासिल की।
रोनाल्डो ने 81वें मिनट में इंटर मिलान के पूर्व मिडफील्डर मार्सेलो ब्रोजोविच की मदद से यह गोल दागा।

अल नासर फुटबॉल क्लब अपना पहला महाद्वीपीय खिताब जीतने की कोशिश में जुटा है। राउंड 16 के दूसरे चरण का मैच अगले बुधवार को खेला जायेगा।
सऊदी अरब की चार टीम नॉकआउट दौर में पहुंची हैं जिसमें अल नासर और अल फाहया के अलावा अल हिलाल और अल इतिहाद शामिल हैं।

Loading

Back
Messenger