Breaking News

IND vs PAK Asian Champions Trophy 2024: मुकाबले के दौरान भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों में झड़प, अंपायर्स को करना पड़ा बीच बचाव

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच खेला गया। जिसे भारतीय हॉकी टीम ने 2-1 से जीत लिया। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। खेल के आखिरी क्वाटर में दोनों  टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़े, जिसेक बाद अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा। 
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के आखिरी क्वार्टर में गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला। दरअसल, पाकिस्तान ने मुकाबले में पिछड़ने के बाद जवाबी हमला किया था। लेकिन तभी भारतीय डी में पाकिस्तान खिलाड़ी अशरफ राणा ने जानबूझकर जुगराज को चोट पहुंचाने की कोशिश की। इस घटना के बाद जुगराज लड़खड़ाकर गिर गए। फिर दोनों टीमों के बीच छोटी मोटी झड़प देखने को मिली। इस झड़प को रोकने के लिए अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा। 
इस घटना के बाद वीडियो रेफरी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अशरफ राणा को भारतीय सर्कल के अंदर जुगराज के खिलाफ कठोर व्यवहार के लिए य़ेलो कार्ड देने का फैसला किया। जिसके चलते पाकिस्तान पांच मिनट तक सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। खेल के आखिरी मिनटों में भारतीय खिलाड़ी मनप्रीत सिंह को भी येलो कार्ड मिला। जिसके चलते भारतीय टीम को भी पांच मिनट तक सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। 

Loading

Back
Messenger