#HallaBol at its best!
Congratulations to our incredible equestrian🏇 team on their historic victory at #AsianGames2022
They’ve ridden to glory & made 🇮🇳 proud #FOREVER!!#Cheer4India#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/g6bDtNEsvh
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने सेलिंग में तीसरे तिन मेडल से भारत का खाता खोला। नेहा ने महिला सेलिंग इवेंट में दूसरे नंबर पर रहकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद दिन का दूसरा मेडल इबाद अली ने दिलाया। इबाद ने विंडसर्फर आरएस एक्स कैटेगरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस तरह से भारतीय दल ने अब तक कुछ 14 मेडल अपने खाते में डाल दिए हैं।
⛵Sailing Triumph Begins for Team 🇮🇳 with a SILVER
Huge congratulations to the talented 17-year-old, Neha Thakur, for securing 🥈 in Girl’s Dinghy- ILCA4 event. An outstanding effort with 28 points (Net 23) after 11 races!
Conquering the challenging🌊waters, Neha’s journey… pic.twitter.com/W2qc1hrTqE
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 26, 2023
वहीं, कई खेलों में भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। जैसे, भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से शिकस्त दी। तो पुरुष हॉकी टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से रौंदा।
🏑 #TeamIndia🇮🇳 skipper @13harmanpreet has a special message for all the fans.#Cheer4India #AsianGamespic.twitter.com/BaSzIGmKS2
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 26, 2023
गौरतलब है कि, एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने 5 मेडल्स जीते थे। इसके बाद दूसरे दिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल अपने नाम किए। जिसमें दो गोल्ड मेडल शामिल रहे। दूसरे दिन भारत का पहला गोल्ड निशानेबाजी में आया था। फिर महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंकाई टीम को 19 रनों से मात देकर भारत के खाते में गोल्ड मेडल डाला। इस तरह दूसरे दिन भारत ने दो गोल्ड जीते।
🇮🇳’s Eabad Ali has set sail to success at the #AsianGames2022!🥉⛵
He’s won a BRONZE MEDAL in the RS:X Men category, showcasing his remarkable windsurfing skills. Let’s celebrate this incredible achievement and the winds of victory in his favor! 🏆🇮🇳
Kudos, Champ!!… pic.twitter.com/NbIHGwGGog
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
3 गोल्ड सहित भारत के पाले में 14 मेडल्स