18 year old Titas Sadhu in 2023:
U19 T20 World Cup Final – 2/6 in 4 overs.
Asian Games Gold Medal match – 3/6 in 4 overs with a maiden.
– The future of women’s cricket! pic.twitter.com/dZsOUSgVSO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2023
तितास की पेस और स्विंग का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला ओवर मेडिन फेंका। इसके बाद विपक्षी कप्तान चमारी अट्टापट्टू को महज 12 रन पर दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। तितास ने अपने 4 ओवर में कुल 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
Indian women’s cricket team wins Gold at the #AsianGames with a dominant win over Sri Lanka, led by 18-year-old sensation #TitasSadhu’s bowling brilliance (3 for 6). Congratulations to the team and support staff for this historic achievement! 🇮🇳 @BCCIWomen pic.twitter.com/md78olzIxS
— Jay Shah (@JayShah) September 25, 2023
बता दें कि, 18 वर्षीय तितास ने एशियाई खेलों में सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने करियर के दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में उन्होंने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी की छाप छोड़ी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बलबूते पूरे देश को गोल्ड मेडल देकर शानदार तोहफा दिया है।