Breaking News

50 मीटर राइफल पुरुष टीम इवेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ भारत ने जीता Gold, बेटियों ने सिल्वर किया अपने नाम

एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। मेगा इवेंट के छठे दिन 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट में पलक, ईशा सिंह और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल की तिकड़ी सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाब रही। इसी के साथ भारत की एशियन गेम्स में मेडल टैली 27 हो गई है। अभी तक भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है। वहीं शूटिंग में भारत के नाम अभी तक 15 मेडल हो चुके हैं। 
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया। चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 
ऐश्वर्य और स्वप्निल ने क्वालिफिकेशन में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर व्यक्तिगत वर्ग के फाइल में भी प्रवेश कर लिया। 

इसके साथ ही निशानेबाज ईशा सिंह की अगुवाई में भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीता। 18 वर्ष की ईशा, पलक और दिव्या टीएस का कुल स्कोर 1731 रहा। चीन ने 1736 अंक लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि चीनी ताइपे को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 

Loading

Back
Messenger