भारत ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली। दरअसल, बांग्लादेश को 20 ओवरों में महज 96/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने महज 9.2 ओवर में ही आसान जीत हासिल कर ली।
इस दौरान भारत के लिए तिलक वर्मा ने 55 और ऋतुराज ने 40 रन की नाबाद पारी खेली और दूसरे विकेट की साझेदारी में नाबाद 97 रन जोड़ते हुए भारत को जोरदार जीत दिलाई।
97 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और चौथी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद कप्तान ऋतुराज और तिलक ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंदों में 97 रन की पार्टनरशिप करते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई।
इससे पहले टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं सकी और 20 ओवरों में महज 96 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और ये आखिर तक कायम रही। उसके टॉप बल्लेबाजों में से केवल परवेज हुसैन इमॉन 23 रन ही बना पाए।
India Won by 9 Wicket(s) https://t.co/75NYqhTEac #INDvBAN #IndiaAtAG22
— BCCI (@BCCI) October 6, 2023
इस दौरान भारत की तरफ से साई किशोर ने 12 रन देकर 3 जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अर्शदीप, तिलक वर्मा, रवि विश्नोई और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।