Breaking News

एशियन गेम्स 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने नेपाल को रौंदा, ‘गोल्ड मेडल’ के लिए चीनी ताइपे से मुकाबला

शुक्रवार को भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में नेपाल को हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने एशियन गेम्स फाइनल में जगह बनाते हुए कम से कम एक और सिल्वर पक्का कर दिया है। ऋतु नेगी की अगुवाई में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 61-17 के बड़े अंतर से हराया है। 
वहीं हाफ टाइम के समय भारतीय टीम 29-10 से आगे थी। जिसके बाद खेल शुरू होने पर भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 61-17 से जीत दर्ज की। 
 भारतीय रेडर्स ने 9 बोनस अंक जुटाए जबकि डिफेंडर्स ने पांच ऑल आउट किया। भारत शनिवार को गोल्ड मेडल मुकाबले में चीनी ताइपे से भिड़ेगा, जिसने उलटफेर करते हुए दूसरे सेमीफाइनल में ईरान को 34-24 से मात दी। 
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने फाइनल तक पहुंचने के लिए तीन मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने सबसे पहले चीनी ताइपे से 34-34 से टाई खेला। उसके बाद साउथ कोरियाई टीम को 56-23 से हराया। फिर थाईलैंड को 54-22 से मात देकर आखिर में नेपाल को सेमीफाइनल मुकाबले में रौंद दिया। 

वहीं दूसरी तरफ भारतीय पुरुष कबड्डी टीम सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी है और शुक्रवार को सेमीफाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी। 

Loading

Back
Messenger