चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 का सोमवार 25 सितंबर को दूसरा दिन है। भारत के पदकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। जहां पहले दिन भारतीय एथलीट्स ने भारत की झोली में 5 पदक डाले। वहीं दूसरे दिन रोइंग टीम ने पहला और एयर राइफल टीम ने दूसरा पदक भारत को दिलाया है। रोइंग टीम ने एक और पदक जीता और 10 मीटर एयर राइफल में एक और ब्रांज मेडल भारत को मिला है। रोइंग टीम आज दो ब्रॉन्ज और एयर राइफल टीम एक गोल्ड और ब्रांज मेडल अपने नाम करने में सफल रही है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास गोल्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। जबकि अन्य इवेंट्स में भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद हैं।