Dipendra Singh of Nepal smashed a world record 9 ball 50 at #AsianGames2023
Can cricket experts enlighten us if it is technically beatable or only matchable at best?Next fastest is 12ball 50 by Yuvraj Singh@bhogleharsha#AsianGames2022 #AsianGames #Nepalpic.twitter.com/KfEu6lyPAn— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) September 27, 2023
वहीं बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज था। जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में पचासा ठोका था। ये वही मैच था जब युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऐसे ही सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, डेविड मिलर और विक्रमशेखर के नाम दर्ज था। इन तीनों ने 35-35 गेंदों पर शतक लगाया था।