एशियन गेम्स 2023 का आगाज यानी 23 सितंबर से होने जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। 19वें एशियन गेम्स में 655 सदस्यीय भारतीय दल 61 में से 41 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेगा। भारत का ये एशियन गेम्स में अबतक का सबसे बड़ा दल है। इस वजह से इस बार मेडल की संख्या 100 पार होने की उम्मीदे लगाई जा रही है।
बता दें कि, 2018 में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ पदक करते हुए 16 गोल्ड सहित 70 मेडल जीते थे। क्रिकेट को लंबे अरसे के बाद एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही हैं। महिला टीम की अगुवाई स्मृति मंधाना तो पुरुष क्रिकेट टीम की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। वहीं ट्रैक एंड फील्ड में 68 एथलीटों के साथ, एथलेटिक्स में भारत का सबसे बड़ा दल प्रतिनिधित्व कर रहा है।
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी कब है?
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शनिवार, 23 सितंबर 2023 को होगी।
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का समय क्या है?
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगी।
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक कौन हैं?
एशियन गेम्स 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन हैं।
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेने वाले अतिथि कौन हैं?
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में स्थानीय समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार, कंबोडिया, सीरिया, नेपाल, दक्षिण कोरिया और मलेशिया के विश्व नेता एशियन गेम्स 2023 के उद्धाटन समारोह में मौजूद होंगे। इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग भी होंगे।
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी कहां आयोजित होगा?
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी हांग्जो के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में होगा।
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण कहां होगा?
एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।