Breaking News

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत की बेटियों का कमाल, पलक ने गोल्ड तो ईशा ने जीता सिल्वर मेडल

एशियन  गेम्स 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस के फाइनल में पलक 242.1 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही। इस दौरान पलक ने एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बनाया। पलक का स्कोर 242.1 का रहा। वहीं ईशा सिंह ने 239.7 का स्कोर करते हुए दूसरे नंबर की पोजिशन हासिल की और सिल्वर अपने नाम किया। 
 
दोनों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए शीर्ष दो स्थान हासिल किये।17 वर्ष की पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत पदक जीता। भारत ने इस एशियाई खेलों में निशानेबाजी में छह स्वर्ण समेत 17 पदक जीत लिये हैं। पाकिस्तान की तलत किश्माला को कांस्य पदक मिला। पलक का यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक है। उसने फाइनल में 242 . 1 स्कोर किया जो एशियाई खेलों में रिकॉर्ड है।

बुधवार को 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत जीतने वाली ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल रजत जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी। ईशा ने व्यक्तिगत फाइनल में 239 . 7 स्कोर किया। 

   

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया। चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 

Loading

Back
Messenger