Breaking News

Asian Games 2023: पिता के बाद बेटी ने भी शूटिंग में मेडल जीतकर किया देश को गौरवान्वित

एशियन गेम्स 2020 में भारत के लिए रविवार का शुरुआती दिन काफी खुशनुमा रहा। भारत में शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत लिया है। भारतीय खिलाड़ी राजेश्वरी कुमार, मनीषा कर और प्रीति रजक ने महिला टीम इवेंट ट्रैप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की है।
 
बता दें कि राजेश्वरी अपने पिता की तरह ही एक शूटर है। राजेश्वरी के पिता रणवीर सिंह भी गोल्ड मेडल विजेता रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक रणधीर सिंह ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया की एक्टिंग प्रेसिडेंट है। वहीं उनकी बेटी राजेश्वरी ने इस बार चीन में आयोजित हो रहे एशियाई गेम्स 2023 में हिस्सा लिया है। इन खेलों में बेटी और टीम का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ उनके पिता रणधीर सिंह भी चीन पहुंचे हैं। बता दें कि रणधीर सिंह एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। पिता की बात बेटी भी अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है जिन्होंने सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की है।
 
वैसे बता दें कि भारत को राजेश्वरी, मनीषा और प्रीति से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी हालांकि इसमें टीम को सफलता नहीं मिली। बता दें कि रविवार को ही भारतीय टीम ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। यह मेडल के चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह की मेंस टीम ने हासिल किया है।

30 total views , 1 views today

Back
Messenger