19वें एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा। वहीं झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट में भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें हिस्सा लेंगी। बेहतर रैंकिंग के कारण दोनो ही टीमें अपने इवेंट्स के क्वार्टर फाइनल में सीधे मुकाबला खेलने उतरेंगी। इसके लिए बीसीसीआई पहले ही दोनों टीमों का ऐलान कर चुकी है।
वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ जबकि महिला टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी। हालांकि, हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगा है। इसलिए अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंचती है तभी हरमनप्रीत कौर को खेलने का मौका मिल पाएगा। 19वें एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट इवेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं पुरुष इवेंट की शुरुआत 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होगा।
एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के मुकाबले कहां पर खेले जाएंगे?
19वें एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के मैचों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में होगा। जिसमें झोजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में सभी मुकाबले खेले जाएंगे।
एशियन गेम्स 2023 का लाइव प्रसारण किस पर होगा?
भारत में एशियन गेम्स 2023 में सभी इवेंट्स का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इवेंट्स की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी।