Breaking News

Asian Games 2023 में चमके Yashasvi Jaiswal, रच दिया इतिहास, सबसे युवा खिलाड़ी बन जड़ा शतक, Shubman को पछाड़ा

एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों के क्रिकेट इवेंट में खेले जा रहे पहले क्वार्टर-फाइनल में आईपीएल स्टार और भारतीय टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार परफॉर्म किया है। उन्होंने अपने बल्ले से धमाकेदार शतक जड़ दिया है। टूर्नामेंट में टी20 फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी द्वारा पहला शतक है।
 
बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ये मुकाम हासिल किया है। यशस्वी ने 48 गेदों में शतक जड़ा है। इस पारी में यशस्वी के बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले। यशस्वी का ये पहला शतक है, जो उन्होंने टी20 टूर्नामेंट में जड़ा है। इस पारी में शुरुआत से ही यशस्वी आक्रामक अंदाज में खेलते दिखे। वो 49 गेंदों में 100 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे।
 
बता दें कि यशस्वी ने भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ मैच में ओपनिंग की थी। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से लगातार शतक निकलते रहे है। टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने से पहले वो आईपीएल में भी शतक जड़ चुके है। जबकि टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेल चुके है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वो एक अर्धशतक भी जड़ चुके है।
 
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने ये शतक 19 वर्ष नौ महीने और 23 दिन की उम्र में लगाया है, जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था जिन्होंने टी20 में 23 वर्ष की उम्र में शतक जड़ा था। एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ शतक लगाने के साथ यशस्वी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने शतकीय पारी खेली है।

Loading

Back
Messenger