Breaking News

Asian Games 2023 में भारत की बेटियों का कमाल, Gold, Silver और Bronze पर लगाया निशाना

आज 27 सितंबर को एशियन गेम्स 2023 का चौथा दिन है। चौथे दिन भारतीय महिला शूटर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए देश को दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। हालांकि, दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन जल्द ही महिला शूटिंग टीम ने भारत को दिन का पहला मेडल दिलाया। 
 
चौथे दिन का पहला मेडल
निशानेबाजी में भारत को महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल मिला। इसमें भारत के लिए सिफ्त सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कोशिक ने सिल्वर मेडल जीतकर चौथे दिन का खाता खोला। इसके कुछ देर बात भारत की महिला पिस्टल टीम शूटिंग के लिए उतरी और तमगे का रंग बदल दिया। ये भारत का इन खेलों में चौथा गोल्ड मेडल रहा। 

शूटिंग में मिला गोल्ड मेडल

शूटिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने दिलाया। शूटिंग की 25 मीटर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में इस तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में 1759 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि चीनी खिलाड़ियों ने 1756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता। 
 

सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

फिर इसके बाद एक बार फिर भारत को महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल  व्यक्तिगत स्पर्धा में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने  3 पोजिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड पर कब्जा किया और अपना लोहा मनवाया। 

सिफ्त कौर ने 469.6 का स्कोर करके एक ही प्रतियोगिता में गेम्स रिकॉर्ड, एशियन गेम्स रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं इस इवेंट में भारत की ही आशी चौकसे ने 451.9 का स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 

 

 

हालांकि, भारतीय महिला शूटर्स के अलावा भारतीय मेंस टीम ने भी एशियन गेम्स में कमाल किया है। इस खेल में एक और पदक भारत की लिस्ट में जुड़ा है। शूटिंग मेंस स्कीट में टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अंगद बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अनंतजीत सिंह ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।

Loading

Back
Messenger