Breaking News

Smriti Mandhana- The Goddess का प्लेकार्ड लेकर खिलाड़ी से मिलने पहुंचा युवक, Asian Games में दिखा जबरा फैन

चीन में इन दोनों एशियाई गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश का परचम लहराया है। एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया और गोल्डन मेडल पर अपना कब्जा किया। श्रीलंका के खिलाफ यह मैच बेहद लो स्कोरिंग था जिसमें भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली। यह मैच स्मृति मंधाना की फांस के लिए बेहद रोमांचक रहा क्योंकि उन्हें अपनी पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते हुए देखने का शानदार अवसर मिला। 
 
बता दें कि भारतीय टीम और खासतौर से उप कप्तान स्मृति मंधाना की चीन में फैन फॉलोइंग बेहद अधिक है। चीन के एक क्रिकेट फैन ने बताया कि फाइनल मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाली खिड़की स्मृति मंधाना उनके लिए देवी है। स्मृति मंधाना का यह फन हुई है जो मैच के दौरान अपने हाथ में एक खास प्ले कार्ड लेकर के स्टेडियम में मौजूद था। ठीक है इस रिकॉर्ड ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिस पर उन्होंने लिखा था मंधाना द गॉडेस। 
 
बता दें कि इस स्मृति मंधाना का यह फन जियोग्राफी का छात्र वेई है। एशियन गेम्स के दौरान खेले जा रहे हैं मुकाबले को देखने के लिए भी खासतौर से 100 युआन खर्च कर फाइनल मैच देखने पहुंचे थे। गौरतलब है कि चीन में क्रिकेट को लेकर लंबे समय से विस्तार देने की कोशिश हो रही है हालांकि इस दिशा में अब तक खास विकास नहीं हो सका है।
 
भारतीय फैंस ने भी घेरा
स्मृति मंधाना की फैन फॉलोइंग विदेश में देखकर भारतीय फैंस भी बेहद खुश हुए। वेई ने बताया कि जिस तरह का प्ले कार्ड लेकर वह स्टेडियम पहुंचे थे उसके बाद कई भारतीय फैंस नहीं उन्हें स्टेडियम में घेर लिया। वेई का कहना है की स्मृति मंधाना कि वह बहुत बड़े प्रशंसक हैं। स्मृति का फॉर्म में होना उन्हें बेहद खुशी देता है। उनकी बैटिंग को देखना एक शानदार एक्सपीरियंस है। उन्होंने बताया कि हम जो वह सिर्फ बीजिंग से सफर कर स्मृति के लिए ही आए थे। बता दें कि वेई को स्मृति मंधाना को लाइव बैटिंग करते हुए देखने के लिए रात भर की लंबी यात्रा की इसके लिए उन्हें 100 युआन सिर्फ मैच के टिकट पर ही खर्च करने पड़ गए।

Loading

Back
Messenger