Breaking News

शुरू हुई Asian Kabaddi Championship 2023, 8वें खिताब पर होगी भारत की नजरें, जीत से हुई टूर्नामेंट की शुरुआत

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के आठवें संस्करण की शुरुआत 27 जून से हो गई है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है। भारत ने आठ में से सात बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इस टूर्नामेंट में भारत सबसे सफल टीम है।
 
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का आगाज दक्षिण कोरिया के बुसान में 27 जून से हो गया है। पूरे छह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद लौट रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले ही दिन जीत के साथ आगाज किया है। इस बार टूर्नामेंट में भारत, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे, हांगकांग को मिलाकर कुल छह देश हिस्सा ले रहे है। इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को शीर्ष में पहुंचने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस चैंपियनशिप को सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा। 
 
भारत रही है सबसे सफल टीम
इस टूर्नामेंट में भारत की टीम सर्वाधिक सफल टीम रही है। भारत ने आठ बार आयोजित हुई चैंपियनशिप में सात बार जीत हासिल की है। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का अंतिम संस्करण ईरान के गोरगन में वर्ष 2017 में खेला गया था।
 
ऐसे देख सकेंगे मुकाबले
इस बार टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी। भारत में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग टूर्नामेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। हालांकि अगर कोई दर्शक इस प्रतियोगिता को टीवी चैनल पर देखना चाहता है तो उसे मायूसी हाथ लगेगी क्योंकि किसी भी टीवी चैनल पर इसका सीधा प्रसारण नहीं होगा।
 
ये है भारतीय टीम
भारतीय कबड्डी टीम: अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन, असलम ईनामदार, मोहित गोयत, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, नितिन रावल, नितेश कुमार, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, पवन सहरावत
स्टैंड-बाई खिलाड़ी: विजय मलिक, शुभम शिंदे
कोच: आशान कुमार, संजीव कुमार
मैनेजर: भास्करन एडाचेरी

Loading

Back
Messenger