Breaking News

Para Asian Games 2023: भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ लगाया पदकों का शतक, भारतीय एथलीट्स ने रचा इतिहास

भारत ने पैरा एशियन गेम्स में मेडल्स की सेंचुरी पूरी कर ली है। लेकिन इससे पहले शुक्रवार को भारत की मेडल संख्या 99 पर अटक गई थी। वहीं शनिवार की सुबह दिलीप दविद ने पुरुष के 400 मीटर के टी47 कैटेगरी में गोल्ड अपने नाम करके देश को 100वां मेडल दिलाया। भारत ने 27 गोल्ड, 29 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज समेत 100 मेडल अपने नाम कर लिये हैं। 
बता दें कि, भारत ने हाल में एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 मेडल अपने नाम किए थे। ये भारत का अब तक का किसी भी मल्टी स्पोर्ट्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने जकार्ता 2018 में 72 मेडल्स जीते थे। 26 अक्टूबर को खेलों के चौथे दिन ही भारत ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसके बाद से ही सबकी नजर मेडल्स के शतक पर थी। शनिवार की सुबह खेल प्रेमियों का ये इंतजार भी पूरा हो गया। 
पीएम मोदी ने इस खास उपलब्धी के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, पैरा एशियन गेम्स में 100 के पार मेडल। ये खुशी बेजोड़ है। ये हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा, मेहनत और निश्चिय का फल है। इस मुकाम ने हमारे दिल को गर्व और खुशी से भर दिया है। मैं एथलीट्स को, उनके कोच को और पूरे स्पोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं। ये हमारे लिए मिसाल है ये हमें याद दिलाता है कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। 

आखिरी दिन दिलीप के बाद रोउिंग के मिक्स्ड डबल्स स्कल्स में नरायणा और अनीता ने पीआर 3 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। जैवलिन थ्रो के एफ 55 कैटेगरी में नीरज यादव ने गोल्ड और टेक चंद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

 
1500 मीटर की टी20 कैटेगरी में पूजा ने 5:38.81 का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। शतरंद की बी1 कैटेगरी में अश्विन, दर्पण और सौंदार्या की तिकड़ी ने गोल्ड अपने नाम किया। व्यक्तिगत इवेंट में तीनों ने क्लीन स्वीर किया। 

Loading

Back
Messenger