.@SimranVats11 shines with a #Silver at #AsianParaGames2022 🥳
She finished 2⃣nd in Women’s 200m T12 event with time of 26.12.
Great finish Simran 🥳 Many congratulations on the #Silver👏👏🥳#AsianParaGames2022#Cheer4India 🇮🇳#Praise4Para#JeetegaBharat#HallaBol💪🏻 pic.twitter.com/UIO4Cy8UBH
— SAI Media (@Media_SAI) October 26, 2023
बता दें कि, भारत ने जकार्ता में पिछले पैरा एशियाई खेलों में 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज पदक सहित 72 पदक जीते थे। गुरुवार को पुरुष एफ46 गोला फेंक स्पर्धा में सचिन सर्जेराव ने 16.03 मीटर के खेलों के रिकॉर्ड थ्रो के साथ भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। पैरा निशानेबाज सिद्धार्थ बाबू ने आर6 मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा में 247.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। शीतल देवी और राकेश कुमार की तीरंदाजी की कंपाउंड मिश्रित टीम ने चीन के लिन युएशान और ऐइ शिनलियांग को फाइनल में 51-149 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
India’s #Chess♟️ brilliance lights up #AsianParaGames2022 🇮🇳🥳
Himanshi Rathi contributes a stunning bronze to India’s medal collection with her exceptional game in Women’s Standard Para Chess!
Many congratulations champ🥉🌟👏 #AsianParaGames2022
#Cheer4India #Hallabol… pic.twitter.com/PK9jF9FzFw— SAI Media (@Media_SAI) October 26, 2023
पैरा बैडमिंटन में सुकांत इंदूकांत कदम (पुरुष एकल एसएल4), सिवन नित्या सुमथी (महिला एकल एसएच6), मनीषा रामदास (महिला एकल एसयू5), मनदीप कौर और मनीषा (महिला युगल एसएल3-एसयू5), कृष्णा नागर और सिवराजन एस (पुरुष युगल एसएच6) तथा प्रमोद भगत और सुकांत (पुरुष युगल एसएल3-एसएल4) ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले गंवाने के बाद कांस्य पदक जीते। शतरंज में भावेशकुमार रति हिमांशी ने महिला व्यक्तिगत स्टैंडर्ड वी1-बी1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।