Breaking News

Spanish league में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका

मैड्रिड। एथलेटिक बिलबाओ ने चैम्पियंस लीग में जगह बनाने का मौका खो दिया जब ओसासुना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल मैच में उसे गोलरहित ड्रॉ पर रोका।
मैच में अधिकांश समय एथलेटिक का ही दबदबा रहा लेकिन वह मौकों को भुना नहीं सकी।
अब टीम सातवें स्थान पर रही जबकि चौथे स्थान पर काबिज रीयाल बेटिस के उससे दो अंक अधिक है। बार्सीलोना को रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत है। रीयाल सोसिदाद तीसरे स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें: Malaysia Open: टूर्नामेंट के पहले दौर में खराब प्रर्दशन के बाद साइना, श्रीकांत के से बाहर

 

Loading

Back
Messenger