Breaking News
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के…
-
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने रविवार को शुभ्रा रंजन आईएएस स्टडी पर 2 लाख…
-
विक्की कौशल ने शनिवार को मुंबई में करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर…
-
दीर अल-बला। गाजा पट्टी में रविवार को इजराइली हमलों में पांच बच्चों समेत कम से…
-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विस्थापित ब्रू आदिवासियों के पुनर्वास वाले एक…
-
देश का एक बेहद ही फेमस ब्रांड है, एपिगामिया जो दही बेचता है। इस कंपनी…
-
नया साल आने में कुछ ही दिन शेष बचे है। नए साल के मौके पर…
-
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर का दौरा…
-
बेलगावी जिले के एक सुदूर गांव में एक व्यक्ति को अपने छोटे भाई की कथित…
-
पश्चिम बंगाल के अलीपुर सीजेएम कोर्ट ने जावेद मुंशी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड…
पेरिस। सर्बिया के दिग्गद खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टेनिस इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। नोवाक जोकोविच पुरुष टेनिस में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। राफेल नडाल के 22 बार ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड को तोड़कर नोवाक जोकोविच ने रविवार को 23वीं बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में नोवाक ने कैस्पर रूड को मात दी।
इस फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल की ऐतिहासिक जीत के साथ नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर आ गए है। उन्होंने रैंकिंग में कार्लोस अल्कारेज को पछाड़ दिया है। पचास साल से अधिक समय पहले कंप्यूटरीकृत रैंकिंग की शुरुआत के बाद से टेनिस रैंकिंग में सबसे अधिक समय पर शीर्ष पर रहने वाले पुरुष या महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले जोकोविच इस रिकॉर्ड में और सुधार करेंगे।
जोकोविच ने कहा, ‘‘बेशक जब आप इतिहास की बात करते हो तो लोग अधिकतर यही बात करते हैं कि आपने कितने ग्रैंडस्लैम जीते या आप कितने समय तक नंबर एक रैंकिंग पर रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ये दोनों रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहा हूं जो शानदार है।’’ रोलां गैरो पर महिला एकल का खिताब जीतने वाली इगा स्वियातेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं। पेरिस में नतीजे के आधार पर दूसरे नंबर की खिलाड़ी एरिना सबालेंका के पास उन्हें पछाड़ने का मौका था।
जोकोविच रोलां गैरो पर दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में उतरे थे लेकिन फाइनल में कैस्पर रूड को 7-6 (1), 6-3, 7-5 से हराकर खिताब जीतने में सफल रहे। एटीपी रैंकिंग में अब अल्कारेज दूसरे और दानिल मेदवेदेव तीसरे स्थान पर हैं जबकि रूड चौथे स्थान पर बने हुए हैं। कूल्हे की चोट के कारण जनवरी से बाहर चल रहे रफेल नडाल शीर्ष 100 से बाहर होकर 136वें पायदान पर पहुंच गए हैं। स्वियातेक ने कैरोलिना मुचोवा को 6-2, 5-7, 6-4 से हराकर चार साल में तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता। वह ऐश बार्टी के संन्यास लेने पर अप्रैल 2022 में नंबर एक बनने के बाद से वहां डटी हुई हैं। मुचोवा 43वें से करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। गत विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि कैरोलिन गार्सिया चौथे स्थान पर हैं। जेसिका पेगुला तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं।
जोकोविच ने नडाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
जैसे ही रविवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने जीत हासिल की उन्होंने स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल का 22 बार ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जोकोविच सर्वाधिक 23 ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है। वहीं स्विटरजरलैंड के रोजर फेडरर कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके है।
तीसरा बार किया फ्रेंच ओपन पर कब्जा
गौरतलब है कि नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन टाइटल को जीता है। उन्होंने 2012, 2014 और 2015 में इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2016 में पहली बार खिताब पर कब्जा किया है। उन्होंने 2020 में एक बार फिर उपविजेता रहे, मगर 2021 में उन्होंने जीत कर चैंपियनशिप जीती। नोवाक जोकोविच ने तीन बार जीत हासिल कर मैट विलेंडर, इवान लेंडल और गुस्तावो कुर्टेन की बराबरी कर ली है। बता दें कि नोवाक कुल 34 ग्रैंड स्लैम खेल चुके है।